वैश्य समाज महिला उ.प्र.धामपुर ने नववर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया
महेश शर्मा
धामपुर। वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश धामपुर द्वारा नववर्ष कार्यकम का आयोजन बड़ी मन्डी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन लीना सिंघल(प्रदेश अध्यक्ष)व नगर अध्यक्ष मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में मीनाक्षी रेनू,रंजना,मीना तथा शालिनी प्रोजेक्ट चेयरमैन रहीं।
कार्यक्रम में 22 जनवरी को राम मंदिर मूर्ति स्थापना दिवस पर प्रसाद वितरण करने का संकल्प लिया गया।
इससे पूर्व उपस्थित पदाधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।जबकि वर्ष 2023 में कराए गए सभी कार्यो की समीक्षा की गई।
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के रुप में गुब्बारे का खेल,ताश आदि के खेल प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में प्रमिल अग्रवाल,अनीता,उषा,वंदना,पारुल,चारु, पूनम,रजनी अग्रवाल,डिंपल, प्रीति,शोभना,नीना बंसल,अंजु मितल,अनुपमा सहित काफी महिलाएं उपास्थित रहीं।