वृंदावन के परिक्रमा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगे सुविधा : शैलजाकांत मिश्रा

Target Tv

Target Tv

वृंदावन के परिक्रमा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगे सुविधा : शैलजाकांत मिश्रा

बाधक बन रहे व्यवसाय कराए जाएंगे शिफ्ट, अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आरंभ जिलाधिकारी

 

मथुरा। वृंदावन के 11 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग के हेरिटेज स्वरूप को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थाओं पर चल रहे व्यवसाय से हैरिटेज स्वरूप को बिगड़ना पाया गया, पुलिस और नगर निगम को निर्देश दिए कि इनको दूसरे स्थान पर स्थानांतरण किया जाए।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया परिक्रमा मार्ग को हेरिटेज स्वरूप देने में कई बाधाओं का सामना फिलहाल करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर ज्यादातर लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण किए हुए हैं उनको हटाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दी गई है। परिक्रमा मार्ग में वेल्डिंग कार्य जैसे कई ऐसे व्यवसाय स्थापित है, जो परिक्रमा मार्ग के हेरिटेज स्वरूप को बिगाड़ रहे है। इनको दूसरे स्थान पर स्थानांतरण कराया जाएगा। जल निगम ने परिक्रमा मार्ग में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है। कई स्थानों पर खोदाई की गई, पर अभी मरम्मत का कार्य वहां नहीं कराई गई है। जल निगम ने फरवरी माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने का वायदा किया है। सड़क के मध्य और किनारों पर विद्युत ट्रांसफारमर और खंभे आ रहे हैं। इनको भी हटाया जाएगा। कच्ची परिक्रमा मार्ग पर कई दिक्कतें आ रही हैं। कई स्थानों पर अभी कनेक्टविटी नहीं है, वहां कनेक्टविटी भी की जाएगी। साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इसको और बेहतर बनाया जाएगा। अभी तक यहां 60 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनकी संख्या दोगुनी की जाएगी। घाटों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। कुछ स्थानों पर रोपे गए पौधे खराब हो गए हैं, उनके स्थान पर नए पौधे रोपे जाएंगे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स