किसानों के साथ धोखा न करें सरकार-गजेंद्र सिंह टिकैत
500 रुपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग
महेश शर्मा
स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में खंड विकास कार्यालय पर इकट्ठा होकर गन्ना मूल्य वृद्धि की घोषणा को लेकर कार्यकर्ताओं ने हाथों में गन्ने लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकाला।
पैदल मार्च मुरादाबाद रोड से स्टेशन रोड होते हुए थाना चौराहे पर पहुंचा।जहां किसानों ने गन्ने की होली जलाई।जिसके चलते कुछ समय के लिए ट्रैफिक रुक गया।
किसानों को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बादा खिलाफी का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले किसानों से किए वादे के अनुसार 500 रुपए प्रति कु.गन्ने के रेट की घोषणा के साथ निजी नल को किसानों के लिए बिजली फ्री की जाए,छुट्टा पशुओं से किसानों को छुटकारा मिले, साथ ही क्षेत्र में गुलदार का लगातार आतंक बढता जा रहा है,
किसानों को खेती करना भी मुश्किल हो रहा है।किसानों की सभी समस्याओं को शासन और प्रशासन गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान होना चाहिये।साथ ही उन्होंने तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर इलाहाबाद में 16 जनवरी को चलने की अपील की।
इस अवसर पर पृथ्वी सिंह, गजराम सिंह,चिरंजी यादव, आलोक सिंह,सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार,रतुल त्यागी, भूपेंद्र सिंह,रामअवतार यादव, हरपाल यादव,हरिओम सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।