शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने लंबित मांगों का मांगपत्र एडीएम को सोंपा 

Target Tv

Target Tv

शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने लंबित मांगों का मांगपत्र एडीएम को सोंपा 

BIJNOR। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश आवाह्न पर जनपद बिजनौर के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रदेश शासन में लंबित 11 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार सिंह को सोंपा। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के निर्देशन पर बिजनौर के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कर अपर जिलाधिकारी बिजनौर वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार को प्रधानमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र में शिक्षक पद पर पदोन्नति, अवकाश नकदीकरण, पुरानी पेंशन बहाली, चिकित्सा सुविधा, प्रबंध समिति में भागेदारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पदोन्नति में ट्रिपल सी की बाध्यता हटाने,विकर्षक के समान शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को राज्य सरकार पुरूस्कार देने, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाने, लंबित भत्ते बहाल करने, वेतन विसंगति दूर करने आदि की मांग की गई। मांग पत्र देने वालों में जिला मंत्री योगेश कुमार, रामचरण सिंह, जयवर्धन सिंह, मौ हनीफ , महामंत्री योगेश कुमार, उपाध्यक्ष भीमसेन हल्दिया,जिला कोषाध्यक्ष जिवेनदर कुमार, अनुराग भारद्वाज, राजेंद्र कुमार, गौरव शर्मा, सरदार खां, ब्रजपाल सिंह, अखिलेश कुमार, ब्रजेश गोस्वामी,अफसर हाशमी आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स