राष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों ने ली नशे के विरूद्ध शपथ

Target Tv

Target Tv

राष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों ने ली नशे के विरूद्ध शपथ

मथुरा। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आवाहन पर वृंदावन स्थित वृंदावन विद्यापीठ इंटर कॉलेज में नशे के विरुद्ध बच्चों द्वारा शपथ ली गयी। इस बीच विद्यालय के लगभग 300 बच्चे उपस्थित रहे। सदस्य उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ निर्मला सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के विरुद्ध एक युद्ध छेड़ा हुआ है। जिसके तहत स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों के पास स्थित तम्बाकू, पान, बीड़ी आदि नशे की दुकानों को हटाए जाने का कार्य भी निरन्तर किया जा रहा है। आज राष्ट्रीय युवा दिवस है। स्वामी विवेकानंद का सपना था की प्रत्येक युवा चरित्रवान हो। इसलिए उनकी जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर नशे के विरूद्ध शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मथुरा विकास चन्द्र ने बताया कि हम स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाते है और नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ने के लिए इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता। इसलिए बाल आयोग के आदेशानुसार जिलाधिकारी मथुरा के निर्देशन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। युवा नशे को शान समझते है और यही झूठी शान उन्हें नाश की और ले जाता है। अतः हमारा उद्देश्य को नाश से बचाते हुए नासा तक ले जाना है। इस दौरान नरेन्द्र परिहार, हिमान्शु मिश्रा, वैशाली सोनी, अनिल आदि उपस्थित रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स