बड़ी मंडी युवा व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न
महेश शर्मा
धामपुर। बड़ी मंडी युवा व्यापार मंडल की एक बैठक संगठन के कार्यालय पर मनोज धनोरिया की अध्यक्षता विपुल जैन के संचालन में संपन्न हुई।
बैठक में सभी व्यापारियों की एकमत राय से बड़ी मंडी स्थित अशोक स्तंभ पर 20,21 और 22 जनवरी को बड़ी मंडी स्थित अशोक स्तंभ पर सायं अयोध्या में राम लला भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में राम दीपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस उपलक्ष्य में धर्म प्रेमियों व धर्म से जुड़े हुए व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों,अन्य अधिकारियों एवं बड़ी मंडी के वरिष्ठ व्यापारियों और धर्म से जुड़े हुए सभी धार्मिक व्यक्तियों को बुलाया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को अशोक स्तंभ पर विशेष सफाई अभियान भी चलेगा।
बैठक में मनोज धनोरिया,विपुल जैन,राजीव कुमार,अजय कुमार, संजय कुमार,विवेक कुमार, निखिल कुमार,प्रतीक अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल,विकास अग्रवाल, प्रेम कुमार,अंकुर अग्रवाल,उमेश कुमार,विजय कुमार,ओम कुमार, राघव कुमार,ऋषभ कुमार आदि उपस्थित रहे।