लोकदल की किसान जोड़ो यात्रा की तैयारी पूरी, हजारों की संख्या में जुटेंगे किसान
लोकदल की किसान जोड़ो यात्रा आज
मवाना स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर बिजनौर में होगा समापन
बिजनौर/मवाना। लोकदल की प्रस्तावित किसान जोड़ो यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्टी महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह इस यात्रा को लेकर कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। रविवार को यात्रा मवाना स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर बिजनौर कार्यालय पर समाप्त होगी। यात्रा में क्षेत्र में आसपास के हजारों किसान -मजदूर एवं सर्व समाज के लोग शामिल होंगे।
गौरतलब है कि लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने रविवार को किसान जोड़ो यात्रा का ऐलान किया है। यह यात्रा मवाना स्थित कार्यालय से शुरू होकर गणेशपुर, बहसुमा, रामराज, मीरापुर होते हुए बिजनौर पहुंचेगी और बिजनौर पार्टी कार्यालय पर यात्रा का समापन होगा। शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों ने यात्रा को लेकर गांव-गांव में जनसंपर्क किया। पार्टी महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसान जोड़ो यात्रा में हजारों की संख्या में किसान मजदूर एवं सर्व समाज के लोग शामिल होंगे। यात्रा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। ट्रैक्टर, कारों आदि से लोग किसान जोड़ो यात्रा में मवाना से बिजनौर पहुंचेंगे। शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों ने मवाना क्षेत्र के तिगरी, निलोहा, मुबारिकपुर, सैदीपुर, अलीपुर मोरना, पाली, इकवारा, दरियापुर आदि गांव में जनसंपर्क किया।