लालगिरी महाराज का जन्म दिन मनाया गया
महेश शर्मा
धामपुर। प्रसिद्ध सिद्ध पुरुष बाबा लाल गिरी महाराज का जन्म उत्सव धूमधाम से मना गया। रविवार सुबह 10 बजे मोहल्ला बाड़वान में स्थापित बाबा की प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम बाबा की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोचार के साथ स्नान कराकर बाबा को वस्त्र माला के साथ फूल माला अर्पित की गई । तत्पश्चात बाबा के भक्तों द्वारा धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत भजनों द्वारा बाबा का गुणगान किया गया।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष बाबा का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें अनेक लोग धर्म लाभ उठाते है।लाल गिरी बाबा कि कृपा से लोगों के बिगड़े काम बनते है।बाबा सबकी मुराद पूरी करते है।बाबा के चमत्कारों की चर्चा बुजुर्ग अक्सर करते रहते है। सभी धार्मिक अनुष्ठान रूकु महाराज एवं बाबा की सेविका राधा रानी द्वारा संपन्न कराए गए।
इस दौरान इंदुकान्त शर्मा,राकेश गिरी,मोहित गिरी,केशव कान्त,विभूति कान्त,संजय बिल्लू, पुनीत,आयुष शर्मा,सुधाकर शर्मा, मानी गीरि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।