उठी पौराणिक गोविंद कुंड के संरक्षण की मांग
वृंदावन। नगर के गोरा नगर कॉलोनी स्थित पौराणिक गोविंद कुंड की दुर्दशा को लेकर स्थानीय समाज सेवी महंत मधु मंगल शुक्ला ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर इसके संरक्षण की मांग की है।
पौराणिक कुंड के संरक्षण की मांग को लेकर समाजसेवी ने अधिकारियों को लिखा है कि 5 वर्ष पूर्व स्व वित्त पोषित संस्था द्वारा गोविंद कुंड का जीर्णोद्धार कर कुंड की दीवारों को 5 फीट ऊंचा उठाया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों की आक्रमान्यता की चलते एक साइड की दीवार कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के चलते तोड़ दी गई। इसके अलावा स्थानीय आश्रमों का कूड़ा करकट एवं सीवर का गंदा पानी इस कुंड में डाला जा रहा है जबकि पूरे क्षेत्र में सीवर लाइन का जाल बिछा हुआ है।
ऐसे में पौराणिकोविंद कुंड की दैनिय स्थिति को लेकर समाजसेवी ने कुंड की दुर्दशा को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही करने तथा ब्रज की पौराणिक एवं प्राकृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा है।