अजीतपुर और कुंडीपुरा गांवों के जंगलों में घूम रहा गुलदार
महेश शर्मा
धामपुर। क्षेत्रीय वन विभाग की ओर से ग्राम कुंडीपुरा में दो महिलाओं पर हमला करने के बाद लगाए पिंजरे में एक सप्ताह बाद भी गुलदार कैद नहीं हो सका।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि गुलदार रोजाना अजीतपुर दासी और कुंडीपुरा के जंगल में घूमता नजर आ रहा है।जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है।
ग्रामवासियों ब्रहंपाल सिंह,महेंद्र सिंह,हरिराज सिंह,गोपाल सिंह, नरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से गुलदार अजीतपुर और कुंडीपुरा के गांव के जंगल में घूमता देखा जा रहा है।बुधवार में दोपहर बाद लोगों ने गुलदार को रास्ते किनारे छिपा हुआ देखा। एक सप्ताह पहले गुलदार ने कुंडीपुरा गांव के जंगल में काम कर रही दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर चुका है।
वन विभाग ने पिंजरा तो लगा दिया,लेकिन अभी तक गुलदार कैद नहीं हो सको है।वन क्षेत्र
अधिकारी गोविंद राम गंगवार का कहना है कि गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।