एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने वृंदावन में पर्यटन थाने का किया शुभारंभ
वृंदावन। बांकेबिहारी मंदिर के पास परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्किंग के भवन में जिले का पहला पर्यटन थाना शुक्रवार को एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर किया उदघाटन। इस दौरान उनके साथ आईजी दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे, नगर आयुक्त शशांक चौधरी एवं जनपद के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे।
एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले का पर्यटन थाना वृंदावन में खोला गया है। इस थाने से जहां श्रद्धालुओं के आपराधिक मामलों को निपटारा होगा, वहीं उन्हें किसी भी तरह की परेशानी आने पर पर्यटन पुलिस सहायता के लिए तत्पर रहेगी।
Author: Target Tv
Post Views: 60