ऐतिहासिक होगी धामपुर बड़ी मंडी की राम दीपावली
महेश शर्मा
धामपुर। बड़ी मंडी स्थित राज गढ़िओ की धर्मशाला में मंडी युवा व्यापार संगठन की बैठक हुई। जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बड़ी मंडी में होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विपुल जैन ने किया।बैठक में निर्णय लिया गया की 21 और 22 तारीख को पूरी बड़ी मंडी को दुल्हन की तरह रोशनी से सजाया जाएगा। अवतारी हलवाई से लेकर पंजाबी मार्केट के मोड़ तक,पूरी मंडी रंगबिरंगी लाइटों और झालरों से जगमाएगी।बैठक से पूर्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंडी परिसर के सभी दुकानदारों,ठेले वालों, सब्जी विक्रेताओं,खोखा स्वामियों,आढ़तियों एवं थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर जाकर राम ध्वजा एवं दीपों का वितरण किया गया और सभी से अनुरोध किया गया कि सभी लोग 21 और 22 तारीख को अपने प्रतिष्ठानों को सजाएं और 22 तारीख को शाम को दिए जलाएं।
मंडी युवा व्यापार संगठन 21 तारीख को धामपुर क्षेत्र के कार सेवकों का भी सम्मान मंडी स्थित अशोक की लाट पर करेगा।जबकि 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे राम यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के उपरांत 12 बजकर 29 मिनट पर राम स्तुति की जायेगी। दोपहर 1 बजे सीता जी की रसोई से राम भंडारा का भव्य आयोजन होगा।
इसी दौरान संध्या के समय मंडी प्रांगण में राम जी की आरती के साथ राम भजन,दीपोत्सव और आतिशबाजी का आयोजन होगा। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की शपथ ली और सभी नगर वासियों का आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मालित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।
बैठक में संगठन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल (पिंटू),कोषाध्यक्ष मनोज धनोरिया,सचिव सचिन सिंघल,संरक्षक संजय अग्रवाल, विजय प्रसाद अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष शरद जैन, संगठन मंत्री निखिल जैन,नितिन अग्रवाल,अभिषेक मोदी,ऋषभ अग्रवाल,मोनू गुप्ता,राघव अग्रवाल,पियूष अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,मंत्री विवेक अग्रवाल, विकास अग्रवाल,मयंक अग्रवाल, नवनीत धनोरिया,राहुल धनोरिया, रोहित धनोरिया,सक्षम अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल,नमन अग्रवाल, विजय कुमार जैन,वैभव अग्रवाल,विकास अग्रवाल,पुनीत अग्रवाल,आयुष जैन,मुदित अग्रवाल,रवि अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,मोहित आर्य,सहित अनेक सदस्य एवं मंडी के गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।