खेत में गुलदार के तीन शावक मिलने से मचा हड़कंप
15 से 20 दिन की बताई जा रही हैं शावकों की आयु
महेश शर्मा
धामपुर। क्षेत्र के ग्राम मिलक भज्जा वाले मार्ग पर गुलदार के तीन शावक मिलने से खेत पर काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे।रविवार को दोपहर करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर मिलक-भज्जावाला मार्ग पर किसान मुस्तकीम,नीतू सिंह सहित कई महिलाएं खेत पर गन्ना छीलने का काम कर रहे थे।ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में शीघ्र ही पिंजरा लगाने की मांग की है।
Author: Target Tv
Post Views: 44