अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर बाजार पड़े रहे सूने
महेश शर्मा
धामपुर।अयोध्या में श्री रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर नगर में रोजमर्रा की तरह रोड़वेज बसों का संचालन जारी है।सवारियां नहीं निकल रही थीं।प्राईवेट बसें भी एक दो ही चल रही थी।बाकी सब बसें खड़ी रहीं।दुकानें भी खुल रही है। लेकिन बाजारों में ग्राहक न होने के कारण बाजारों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
रोडवेज बस स्टैंड, नगीना चौराहा, आरएसएम तिराहा,नगर के अन्य स्थानों पर भी राम भक्तों ने भी अपने अपने भन्डारे के टेंट लगाकर भंडारे चल रहे थे।इस अवसर पर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा व शाति व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से नगर के प्रतिष्ठित बड़े मन्दिर व अन्य मन्दिरों पर पुलिस के जवान तैनात किए थे।इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को नगर में भ्रमण करने के लिए छोड़ रखा था।नगर में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त रही।शराब की दुकानें बंद रहने से नगर के विभिन्न मौहल्लों में तथाकथित लोग शराब चोरी-छिपे बेचते नजर आए।लेकिन दूसरी ओर शराब प्रमियों ने आरोप लगाया कि शराब तो मिली लेकिन मिली काफी महंगी ?