एटीएस डालसे अपार्टमेंट में में अखंड पाठ के समापन के बाद भंडारा
रिपोर्ट : ओम प्रकाश चौहान, ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रविवार को 24 घंटे अखंड रामायण पाठ शुभारंभ हुआ थाI सोमवार को करीब 11:00 बजे अखंड पाठ समापन के बाद करीब 1:00 बजे अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम के बाल रूप (रामलला) के प्राण प्रतिष्ठा की समाप्ति के बाद एटीएस डॉलसे क्लब हाउस में भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गयाI कार्यक्रम के संयोजक डोल्से वरिष्ठ नागरिक समूह व डोल्से महिला मंडली द्वारा सभी डोल्सेवासियों के सहयोग से किया गया। डोल्से अपार्टमेंट के सभी निवासी निवासियों ने इस शुभ आयोजन में बढ़ चढ़कर सहयोग किया। रामायण पाठ हेतु दिल्ली से पंडित दिनेश तिवारी, गोपाल मिश्रा, मनोहर मिश्रा व नोएडा से बलराम अग्रवाल विशेष तौर पर पधारे ।अखंड रामायण पाठ गायन के बाद भजन-कीर्तन आरती और हवन उपरांत अखंड रामायण का समापन किया गया। इस बीच अयोध्या से रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का लाइव प्रसारण के लिए भी स्क्रीन लगाई जिससे सभी डोल्सेवासी अभूतपूर्व पल के सहभागी बन आनंद उठा सकें ।
इस कार्यक्रम में डोल्से वरिष्ठ नागरिक समूह, डोल्से महिला मंडली व सभी निवासियों ने भाग लियाI किरण सहाय, मधु सिंह, नमिता झा, अपर्णा झा, किरण गुप्ता, हिमानी गौर, विभा सिंह, रीमा सिंह, श्वेता, साक्षी, मंजुला श्रीवास्तव, सचि श्रीवास्तव, मीना चौधरी, ओमवती जयंत अंजू रावत सहित समस्त डोल्सेवासियों ने परिवार सहित पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया।