उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया

Target Tv

Target Tv

उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया


बिजनौर :- डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में 12ः00 बजे विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी को महात्मा विदुर की धरती, जिला बिजनौर के 200 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेत्रत्व में उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा हर सरकारी योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है और उ0प्र0 विकास के पथ पर बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ कर विकसित राज्यों मे अपना नाम दर्ज करा रहा है। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था उ0प्र0 को पिछड़े हुए राज्य की दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी के अथक परिश्रम से पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की छवि बदली है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रति व्यक्ति आय सहित जीडीपी में भी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे ताकि उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 राज्य का गठन 24 जनवरी 1950 को हुआ था, इस लिए हम इस दिवस को 24 जनवरी को मनाते है। उन्होंने कहा कि आज हम लोग 1950 से 2024 तक शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सड़क व अन्य बहुत से क्षेत्रों में आगे बढ कर आये हैं। उन्होंने कहा कि आज हर गांव मंे बिजली पानी व अच्छी़ सड़कों के साथ साथ अच्छी शिक्षा भी बच्चांे को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 आज हर क्षेत्र में आगे बढने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि उ0प्र0 को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी जिलों का एवं विभागों का योगदान रहेगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि हम सभी को यह सोचना है कि हम कैसे इकोनॉमिक एक्टिविटी के द्वारा अपने जिले को आगे बढ़ाएं जिससे हमारा जिला राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल हो। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक जिला एक उत्पाद को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करें। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा महात्मा विदुर की धरती, जिला बिजनौर के 200 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना महोत्सव बिजनौर का लोगो भी जारी किया गया।

आज उ0प्र0 दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों तथा योजनान्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन प्रांगण में लगी प्रदर्शनी का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉलों का निरीक्षण कर महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इसी दौरान मौके पर जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को 20 ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत चयनित 10 लाभार्थियों को ओडीओपी टूल किट व 10 सिलाई मशीन प्रदान की गयी।


उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जादूगर पाशा द्वारा अपने जादू के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स