नर हाथी का शव मिलने से वन अधिकारियों में हड़कंप मचा
बढ़ापुर। वन विभाग की साहुवाला रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में एक नर हाथी का शव मिलने से वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया।हाथी के दोनों दांत सुरक्षित बताए जा रहे है। सूचना मिलने पर वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है वही हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पशु चिकित्सकों का पैनल भी मौके पर पहुंच चुका है।
नजीबाबाद डिवीजन की बढ़ापुर एवं साहुवाला रेंज में हाथियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला साहुवाला रेंज का है।
जहां मंगलवार की रात की रात को रेंज की कक्ष संख्या 11 शाहनगर कुराली में एक हाथी का शव मिलने की रेंजर आरपी ध्यानी को सूचना प्राप्त हुई है। हाथी का शव एक गड्ढे में मुंह के बाल पड़ा है। जिसके शव का पिछला भाग यानी केवल दोनों पैर ही दिखाई दे रहे है। हाथी का शव मिलने की सूचना उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बाद आनन-फानन में
बुधवार को मौके पर पहुंचे वन विभाग नजीबाबाद के एसडीओ राजीव सिंह बताते हैं कि रेंज की बीट शाहनगर कुराली में एक गड्ढे के भीतर मुंह के बल गिरे हाथी का शव फंसा हुआ है। हाथी का एक दांत दिखाई दे रहा है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत हाथी नर है। हाथी को गड्ढे से बाहर निकाले जाने के प्रयास चल रहे हैं। हाथी की आयु कितनी होगी इसका कोई अंदाजा नहीं लग पा रहा है। शव को गड्ढे से बाहर निकालने के बाद ही उसकी आयु का सही अनुमान लग पाएगा। हाथी के दोनों दांत सुरक्षित होने का दावा करते हुए एसडीओ राजीव सिंह बताते हैं कि शायद पैर फिसलने के कारण हाथी के मुंह के बाल गड्ढे में गिर जाने और फिर बाहर न निकल पाने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई है।
हाथी के शव के पोस्टमार्टम के लिए डॉ कौशल किशोर बढ़ापुर, डॉक्टर अंकित चौहान नांगल सोती व डॉक्टर एस पी सिंह कासमपुर गढ़ी का पैनल मौके पर पहुंच गया है। रेंजर आरपी ध्यानी का कहना है कि हाथी के शव को गड्ढे से बाहर निकाले जाने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की जाएगी।