राज्य स्वच्छ गंगा मिशन एवं उत्तर प्रदेश राज्य बर्ड फेस्टिवल
विश्व आद्रभूमि दिवस 2024 का आयोजन
BIJNOR। जिला गंगा समिति बिजनौर के माध्यम से समाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम में कृष्णा कॉलेज बिजनौर,रामा कॉलेज,कुंवर सत्य वीरा कॉलेज के स्नातक स्तर एवं डी डी पी एस स्कूल व सक्षम दिव्यांगजन विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षक गणों,अभि भावक गणों तथा गंगा प्रहारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बिजनोर एवं विशिष्ट अतिथि प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग बिजनोर द्वारा आद्र भूमियों के महत्व एवं संरक्षण के विषय मे बताया गया तथा इन अद्रभूमियों में आने वाले प्रवासी पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन में सहयोग हेतु गंगा प्रहारियों को प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय ज्ञान सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजनौऱ द्वारा किया गया।साथ ही हैदर पुर वेट लैंड के अंतराष्ट्रीय महत्त्व के बारे में बताते हुये कहा की यह वेटलैंड वर्ष 1984 में मध्य गंगा कैनाल पर बाँध निर्माण से उत्पन्न हुये बैक वाटर से निर्मित हुआ है इसमें जिसका क्षेत्र फल लगभग 6200है में विस्तृत है जिसमे 19000 पक्षियों की देशी विदेशी 62 प्रजातियां अब तक चिन्हित की गयी है, हैदरपुर वेट लैंड को 47 वें रामसर स्थल के रूप में अधिसूचित किया गया.इसमें पाई जाने बाली जैव विविधता के बारे में बताते हुये इसमें पाए जाने बाले पक्षियों घारियाल, मगरमछ, राष्ट्रीय जलीय जीव डॉलफिन आदि के परिस्थितिक तंत्र में महत्त्व के बारे में प्रकाश डाला अत इसके साथ बिजनौऱ में चिन्हित महत्वपूर्ण आद्र भूमियों उनकी ग्राउंड ट्रूथिंग और उनके महत्त्व तथा संरक्षण के उपायों बारे में भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक नमामि गंगे पुलकित जाग्रवाल दवरा अविरल गंगा और निर्मल गंगा अभियान में वेत लैंडस के महत्त्व के बारे में अपने विचार रखते हुये आद्र भूमियों के संरक्षण का आह्वान किया।कार्यक्रम में आये विभिन्न वक्ताओं,मीडिया बंधुओं द्वारा भी पक्षियों व आद्रभूमियो के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये गए।इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों तथा कॉलेज से आये वच्चो में आद्र भूमियों के महत्व एवं परिस्थितिक तंत्र में उनकी उपयोगिता आधारित चित्र कला, नाटक एवं वाद विवाद प्रतियोगिताये आयोजित की गयी तथा उन्हे पुरस्कृत कर सम्मानित करते हुये प्रतिभागी वच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए।कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागी बच्चों को हैदर पुर वेटलैंड्स का भ्रमण एवं बर्ड वाचिंग भी कराई गयी।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार उप प्रभागीय वनाधिकारी नजीबाबाद द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम साधन्यवाद समाप्त हुआ।