17 वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में शामिल होकर लौटे अमन कुमार और ऋषभ ढाका
बागपत। राजस्थान में आयोजित 17वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 में जिले से युवा लेखक अमन कुमार और स्वयंसेवक ऋषभ ढाका ने प्रतिभाग किया। धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो का खिताब प्राप्त इस फेस्टिवल में विभिन्न देशों के लेखकों, प्रकाशकों, पुस्तक प्रेमियों, वक्ताओं ने शामिल होकर साहित्य को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
सोमवार को जनपद आगमन पर अमन और ऋषभ ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पारंपरिक संगीत, खान पान, कला, संस्कृति, वेशभूषा, साहित्य का संगम देखने को मिला। सभी को अपनी दिनचर्या में पुस्तकों को जोड़ना आवश्यक है क्योंकि जब नागरिक पुस्तक पढ़ते है, तभी राष्ट्र आगे बढ़ते है। कार्यक्रम में शामिल होकर भारतीय संस्कृति, विरासत, दर्शन और प्राचीन ज्ञान के संकलन एवं अध्ययन की मजबूत प्रेरणा मिली। बताया कि प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 10 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में भी वह प्रतिभाग करेंगे।