देश में डिजिटल चुनाव सिस्टम लागू हो तो चुनाव खर्च जीरो हो जाएंगे: अरविंद ‘अंकुर’

Target Tv

Target Tv

देश में डिजिटल चुनाव सिस्टम लागू हो तो चुनाव खर्च जीरो हो जाएंगे: अरविंद ‘अंकुर’


न्यायधर्मसभा पहले ही चुनाव आयोग को भेज चुकी है प्रस्ताव
– ईवीएम और बैलेट पेपर का एकमात्र विकल्प डिजिटल वोटिंग सिस्टम
रिपोर्ट।- ओम प्रकाश चौहान , हरिद्वार

आजकल ईवीएम पर चर्चा चल रही है कुछ राजनीतिक दल इसके समर्थन में तो कुछ दल ईवीएम के विरोध प्रदर्शन में दिखाई दे रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर न्याय धर्म सभा की एक बैठक हाल ही में हरिद्वार स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई I इस अवसर पर न्यायधर्मसभा संस्थापक अरविंद अंकुर ने सभी राजनैतिक दलों औऱ देशवासियों का ध्यान डिजिटल वोटिंग सिस्टम की ओर आकर्षित आकर्षित किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी राजनैतिक दल इस निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया पर सहमत होंगे।
न्यायधर्मसभा के संस्थापक एवं 111 प्रस्तावों के प्रतिपादक अरविन्द अंकुर का कहना है कि न्यायधर्मसभा के न्यायशील 111 न्यायप्रस्तावों से देश के सभी अपराध ख़त्म हो जाएंगे और एक नया न्यायशील भारत का उदय होगा। 111 न्यायप्रस्तावों में से ही एक प्रमुख न्याय प्रस्ताव नंबर 54 ऑनलाइन डिजिटल वोटिंग सिस्टम भी है। उन्होंने कहा कि न्यायधर्मसभा सन 2013 से ऑनलाइन डिजिटल वोटिंग सिस्टम को लागू कराने के लिए प्रयासरत है।


ऑनलाइन डिजिटल वोटिंग सिस्टम पूर्ण सुरक्षित है उसके लिए नागरिकों को किसी शिक्षा और समझ की जरूरत नहीं पड़ती। वोटिंग डिवाइस पर अंगूठा लगाते ही यूआईडी आधारित शुद्ध मतदान स्वतः सम्पन्न हो जाता है। उनका मानना है कि
यदि देश में डिजिटल चुनाव प्रक्रिया लागू हो जाए तो सब प्रकार चुनावी अपराध जैसे बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग, मतों की हेराफेरी आदि स्वतः नियंत्रित हो जाएंगे; एवं मतदान में आलस्य, लम्बी लाइन आदि का संकट समाप्त हो जाएगा। चुनावी खर्च के रूप में बर्बाद होने वाले सरकार के हजारों करोड़ रुपयों की भी बचत होगी। विशेष पहचान यूआईडी आधारित वोटिंग में हेराफेरी असम्भव हो जायेगी। डिजिटल वोटिंग सिस्टम प्रत्येक वोटर के लिए पारदर्शी होगा। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन शर्मा ने बताया कि न्यायधर्मसभा का यह ऑनलाइन डिजिटल वोटिंग सिस्टम का प्रस्ताव चुनाव आयोग स्वीकार भी कर चुका है। न्याय धर्मसभा इसे लागू कराने के लिए l कई वर्षों से चुनाव आयोग के साथ लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर नरेश कुमार और हैंडसम पदम सिंह फौजी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहेI

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स