आगामी शिवरात्रि(कावड़ मेला) पर कावड़ियो की प्रशासन सचेत,बैठक आयोजित
सामाजिक वानिकी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सड़क/मार्गांे पर खड़े पेड़ो की डालियां/टहनियों की कटाई छटांई का कार्य तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें तथा यह भी निर्देशित किया जाता है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण कर कांवड़ वाले रास्तो पर जंगली जानवरो तथा गुलदार आदि के आने का भय हो उन रास्तो पर यह साईन बोर्ड लगाकर (गुलदार प्रभावित क्षेत्र, कृपया अकेले न जाये) कांवडियों को सचेत करना, उन रास्तों पर अकेले ना जाये तथा किसी प्रकार की आपदा आने पर निम्न नम्बर पर सम्पर्क करने आदि के साईन बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
BIJNOR।– अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महा शिवरात्रि (कांवड मेला-2024) दिनांक 26 फरवरी, 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 08 मार्च,2024 को अन्तिम जलाभिषेक तक किया जायेगा। इस त्योहार पर कांवड़ियो का भारी संख्या में आवागमन होना सम्भावित है। कांवडियों के आवागमन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मार्गों/सड़को के किनारांे पर खड़े पेड़ो के अधिक झुके होने के कारण उनकी डालियां/टहनियों को कटवाना/छटवाना अति आवश्यक है। ताकि कांवड़ियों के आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।
उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुऐ उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि अपने-अपने सामाजिक वानिकी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सड़क/मार्गांे पर खड़े पेड़ो की डालियां/टहनियों की कटाई छटांई का कार्य तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें तथा यह भी निर्देशित किया जाता है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण कर कांवड़ वाले रास्तो पर जंगली जानवरो तथा गुलदार आदि के आने का भय हो उन रास्तो पर यह साईन बोर्ड लगाकर (गुलदार प्रभावित क्षेत्र, कृपया अकेले न जाये) कांवडियों को सचेत करना, उन रास्तों पर अकेले ना जाये तथा किसी प्रकार की आपदा आने पर निम्न नम्बर पर सम्पर्क करने आदि के साईन बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।