नगर पंचायत बोर्ड ने पचास लाख के विकास कार्यों दी मंजूरी
बढ़ापुर: स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित बोर्ड बैठक में सड़क निर्माण,पम्प हाउस व वाटर पाइप लाइन के कार्यों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गए। करीब पचास लाख रुपये के विकास कार्यों को बोर्ड की मंजूरी के बाद प्रस्तावित सभी कार्यो पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
नगर पंचायत बढ़ापुर द्वारा गुरुवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना अध्यक्ष डॉ दिलशाद अंसारी सहित बोर्ड सभासदों ने प्रतिभाग किया। बोर्ड बैठक में सर्व प्रथम नगर के सब्जी मंडी मार्ग की दुर्दशा को दृष्टिगत रखते हुए आर्य इंटर कॉलेज से सब्जी मंडी तक मुख्य बाजार के इस मार्ग के निर्माण के प्रस्ताव पर सभी सभासदो द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर की सबसे बदहाल सड़को में यह सड़क शुमार थी। जिसको बनाने के लिये स्थानीय पंचायत द्वारा करीब 25 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त पेयजल व्यवस्था में सुधार के दृष्टिगत पंचायत बोर्ड द्वारा नगर के प्राइवेट बस स्टैंड व मोहल्ला सतीयान में पम्प हाउस के निर्माण के लिये करीब दस लाख की धनराशि तय की गई है। साथ ही मोहल्ला सतीयान में पम्प हाउस से पाइप लाइन के लिये भी करीब नौ लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। बोर्ड बैठक में किये गए सभी प्रस्ताव को बोर्ड सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। करीब पचास लाख रुपये की लागत से होने वाले इन विकास कार्यों के आरम्भ होने के बाद नगर की जनता को राहत मिल पाएगी। इस बाबत चैयरमेन डॉ दिलशाद अंसारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लगातार जनहित के लिये कार्य किया जा रहे हैं। जो वादे जनता से किये गए हैं उनको पूरा करना उनका लक्ष्य है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को बोर्ड बैठक के बाद विकास कार्यों पर बोर्ड की मुहर लग गई है।