“इश्क नचाए बीच बाजार” का ट्रेलर होगा, 25 फरवरी को रिलीज़

Target Tv

Target Tv

25 फरवरी को रिलीज़ होगा “इश्क नचाए बीच बाजार” का ट्रेलर

एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से भरपूर है संग्राम सिंह पटेल की फिल्म

Report By Sanjay Saxena

लखनऊ। अभिनेता संग्राम सिंह पटेल की फिल्म “इश्क नचाए बीच बाजार” का ट्रेलर 25 फरवरी को सुबह 07 बजे “अवध गंगा म्यूजिक” यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में संग्राम मुख्य भूमिका में हैं।

उन्होंने बताया कि ट्रेलर के बाद म्यूजिक और फिर फिल्म भी जारी होगी, लेकिन उससे पूर्व फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। यह फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक और मनोरंजक है। इसमें दर्शकों को भरपूर एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। ट्रेलर से ही दर्शकों को फिल्म का अंदाजा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर के लहरपुर सहित विभिन्न खूबसूरत व मनोरम स्थलों पर दृश्यों को फिल्माया गया है, जो आकर्षक व देखने योग्य हैं। संग्राम सिंह पटेल के साथ अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर ने अभिनय किया है। अवध गंगा, संग्राम सिंह पटेल का होम प्रोडक्शन है, जिसमें वे लगातार काम कर रहें हैं। भोजपुरी फिल्मों का गीत संगीत हमेशा ही लोकप्रिय रहता है, जो इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्देशक सचिन यादव, संगीतकार साजन मिश्रा, लेखक मनोज पांडेय, गीतकार आज़ाद सिंह और प्यारे लाल यादव, एक्शन डायरेक्टर अरुण सिंह, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी और डीओपी डी के शर्मा हैं।

अन्य प्रमुख कलाकार अयाज खान, अनूप अरोड़ा, संतोष पहलवान, विनीत विशाल, बबलू यादव, सत्‍य प्रकाश सिंह, मदन चंद, अभिषेक मिश्रा, रंजीत राज, सतवीर राणा, रुचि सिंह, प्रिया वर्मा, रितिक वर्मा, राम सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव और स्वर्गीय बृजेश त्रिपाठी हैं। ज्ञात रहे कि फिल्म आगमी माह में बिहार, मुंबई और उत्तरप्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स