तिलपता में प्रथम ध्यान शिविर एवं सत्संग आयोजित
ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान गौतम बुद्ध नगर इकाई के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
Report By ओम प्रकाश चौहान
ग्रेटर नोएडा। ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान गौतम बुद्ध नगर इकाई के तत्वावधान में रविवार को गांव तिलपता के अंबेडकर भवन में प्रथम ध्यान सिविल एवं सत्संग का आयोजन किया गया। संस्थान के गौतम बुद्ध नगर इकाई के मुख्य सेवक विजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के वरिष्ठ प्रचारक एनपी सिंह जी रहे। बिहार के पटना से पधारे श्री एनपी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बहुत तनाव एवं परेशानियां है जिसे दूर करने के लिए मनुष्य का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है । उन्होंने लोगों को ब्रह्म विद्या एवं प्राणायाम, योग के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। उन्होंने ‘बधे बंधन नहीं कटे, कटे रहे निबंध। अंध अंध नहीं ले चले, दोनों है दोनों है बेअंध ‘ नामक शेर से शुरू करते हुए बताया कि जो व्यक्ति स्वयं सांसारिक बंधन में बना हुआ है, वह किसी को जीवन रूपी बंधन से कैसे मुक्त कर सकता है, इसलिए मनुष्य को जीवन में एक ऐसा गुरु अवश्य बनाना चाहिए जो उसे सांसारिक बंधनों से मुक्ति दिलाने में मदद कर सके। उन्होंने कहा कि सद्गुरु ही सांसारिक बंधन से मुक्त होता है इसलिए सद्गुरु जीव को बंधन से मुक्त करने की योग्यता रखता है। उन्होंने बताया कि मनुष्य को जब किसी ब्रह्मनिष्ठ तत्वदर्शी सद्गुरु का सानिध्य प्राप्त हो जाता है तो उसके जीवन का कायाकल्प हो जाता है। संस्थान के प्रचालक एवं उपदेष्टा प्रिंस कुमार ने शिविर में मौजूद लोगों को विहंगम योग की प्रथम भूमि की ध्यान विधि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनुष्य को योग करने से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। योग से मनुष्य को परमात्मा की प्राप्ति भी होती है। ब्रह्म विद्या योग संस्थान गौतम बुद्ध नगर इकाई के मुख्य सेवक विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का इस प्रथम योग शिविर का सफल आयोजन किया गया। वही उत्तर प्रदेश के कुंडा से पधारे प्रचालक नरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। शिविर में बिहार के पटना से पधारे श्रीमती पार्वती सिंह, ग्रेटर नोएडा से ओम प्रकाश चौहान, दादरी तिलपता से राजेश देवी, अमन कुमार, हुकम सिंह, पंडित महावीर सिंह, संजीव कुमार, कमलेश कुमार, श्रीमती गीता, डॉक्टर चरण सिंह संजीव कुमार, मानसिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।