ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने आठ सूत्रीय ज्ञापन DPRO को सौंपा
BIJNOR । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी गणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह को एक ज्ञापन दिया गया । जिसमें समस्त सफाई कर्मचारियों की निम्नलिखित शिकायत एवं समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सोपा गया । जिसमें जिला पंचायत अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह ने दो माह के अंदर समझ समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कोई भी समस्या हो मुझे आप आकर दिनांक 15 2 2024 को समय 3:00 बजे हर माह आकर बता सकते हैं। जितने भी कर्मचारी साथी ब्लॉकों में कार्य कर रहे हैं वह भी इसमें प्रतिभाग करेंगे ताकि जिले को साफ सफाई एवं अन्य कार्यों में नंबर 1 उत्तर प्रदेश में बनाया जा सके और किसी भी कर्मचारी को कोई भी समस्या ना हो समस्त सफाई कर्मचारियों की निम्नलिखित आठ मांग रखी गई है । जो इस प्रकार है
1 समस्त कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ तत्काल दिलाया।
2 जिन कर्मचारियों की एसीपी लग गई है। वह एरिया भी तत्काल दिया जाए।
3 समस्त मृतक कर्मचारियों को समस्त देख एवं पेंशन तत्काल बनाई जाए ।
4 समस्त कर्मचारियों का एसीपी लगाया जाए
5 समझ सफाई कर्मचारियों को ग्राम प्रधान/ सचिव से सफाई उपकरण उपलब्ध
6 समस्त जिले के पदाधिकारी गणों से एक दिन वार्ता की जाए एवं समस्याओं का जिले भर की समाधान किया जाए वह डेट और टाइम फिक्स किया जाए बैठक का
7 समस्त सफाई कर्मचारी साथियों को फॉर्म 16 पे स्लिप पर जिला पंचायत अधिकारी की हस्ताक्षर करके मिलना चाहिए निशुल्क
8 समस्त कर्मचारियों के मोबाइल नंबर जल्द से जल्द अपडेट किया जाये आदि ज्ञापन देने मैं गोपाल सिंह गौतम प्रदेश संप्रेक्षक एवं कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार ,जिला महामंत्री दीपक चौटाला, अमोद कुमार कोषाध्यक्ष ब्लॉक कोतवाली, सतीश कुमार, आदि शामिल रहे।