युगल जोड़ी परिक्रमा मार्ग से दीवाल हटाने पर संतों में खुशी की लहर
कुछ दिनों पूर्व दीवाल बनाकर परिक्रमा मार्ग को किया गया था बंद
वृंदावन । श्रीधाम वृंदावन में जगह-जगह भू माफियाओ के द्वारा जगह दबाने का मामला देखने को मिलता है। ऐसा एक ही एक मामला चामुंडा मंदिर के निकट देखने को मिला जहां कुछ लोगों के द्वारा वर्षों से चली आ रही युगल जोड़ी परिक्रमा मार्ग को अवरुद्ध कर वहां दीवाल खड़ी कर दी गई। मामले की जानकारी देते हुए बाबा श्याम दास ने बताया कि चामुंडा मंदिर निवासी एडवोकेट बिहारी लाल के द्वारा इस परिक्रमा मार्ग को अपनी भूमि बताते हुए यहां दीवाल खड़ी कर दी थी। कई वर्षों से लगातार तीन वन की परिक्रमा का यह मार्ग बना हुआ है। युगल जोड़ी परिक्रमा मार्ग के नाम से यह मार्ग प्रचलित है। लेकिन कुछ भूमाफियाओं के सहयोग से इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत संत समाज के द्वारा मथुरा वृंदावन नगर निगम के उपसभापति से की गई थी। आज अपर नगर आयुक्त रामजीलाल के साथ आई नगर निगम की टीम के द्वारा परिक्रमा मार्ग पर बनी हुई अवैध दीवाल को बुलडोजर के माध्यम से गिरा दिया गया। परिक्रमा मार्ग के पुनः चालू होने पर संतों ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा आज सत्य की जीत हुई है।
इस संबंध में दूसरे पक्ष बिहारी लाल एडवोकेट ने बताया कि कोर्ट द्वारा आदेश प्राप्त है कि यह जगह उनकी है और वह इस जगह पर निर्माण कर सकते हैं जो नक्शा उनके पास उपलब्ध है उसमें किसी तरह का भी मार्ग यहां दिखाया नहीं गया है उसके बावजूद भी दीवार को बुलडोजर के माध्यम से गिरा दिया गया। इस सारी घटना की जानकारी वे कोर्ट में देंगे तब वहां से जो आदेश प्राप्त होगा उसे पर कार्यवाही की जाएगी।