आपदा प्रभावित किसानों के लिए जिले में हेल्प डेस्क शुरू
बिजनौर। जनपद में अधिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों को होने वाली क्षति को लेकर कृषि विभाग द्वारा कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, बिजनौर में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई हैं। जनपद में शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद से रुक-रुक कर वर्ष हो रही है। इसको लेकर फसलों को भी नुकसान होने की संभावना बन रही है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदा से क्षति होने पर प्रतिपूर्ति का प्रावधान है। उन्होंने सभी किसान भाईयों को अवगत कराया कि जिन किसान भाईयों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा कराया है और तेज हवा के साथ असामयिक वर्षा से यदि बीमित फसलें यथा-गेहूं, राई/सरसों, मसूर एवं आलू प्रभावित / क्षतिग्रस्त हुई हैं, तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसलों की क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त करने हेतु 72 घन्टे के अन्दर कृषि विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर-01342262282, बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि प्रदीप कुमार के नम्बर-7906748077 अथवा सीधे बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर-18001035490 या फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर ऑनलाइन सूचित / आवेदन करना होता है अथवा लिखित रूप में संबंधित बैंक / कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से भी सूचित करना आवश्यक होता है। इसमें किसान का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर व आपदा/प्रभावित फसल का नाम आदि सूचना अंकित होनी चाहिए। जिला कृषि अधिकारी ने योजनान्तर्गत बीमित किसान भाईयों से सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।