महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेंगे वृंदावन के पांच महादेव मंदिर
महाशिवरात्रि पर वृंदावन के प्रमुख महादेव मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। जहां एक तरफ कांवड़ियां गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे तो वहीं नवविवाहिताएं व पुत्र रत्न प्राप्त करने वाली महिलाएं जेहर चढ़ाकर बेलपत्र, धतूरा आदि से भगवान शिव का पूजन-अर्चन करेंगी।
वृंदावन के गोपेश्वर महादेव, राधाबल्लभेश्वर, टालेश्वर व बिहारेश्वर मंदिर में आठ मार्च को महाशिवरात्रि की धूम रहेगी।
मंदिरों में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
गोपेश्वर महादेव मंदिर के सेवायत पवन गोस्वामी ने बताया कि रात बारह बजते ही कांवड़ियों द्वारा लाया गया गंगाजल शिवलिंगों पर चढ़ना शुरू हो जाएगा। यह क्रम रात नौ बजे तक चलेगा। इसके बाद रात 10 बजे, रात 12 बजे, रात 2 बजे तथा प्रात: 4 बजे विशेष श्रृंगार आरती होगी।