पीडिस्ट्रिक हैंडलूम एक्सपो लोगों ने की चौदह लाख रुपए खरीदारी
BIJNOR। अमित कुमार सिंह उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा डिस्ट्रिक हैंडलूम एक्सपो (तानाबाना) कार्यक्रम का समापन रामलीला ग्राउंड बिजनौर में किया गया।
समापन कार्यक्रम से पूर्व उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रदर्शनी में लगी स्टालों जाकर स्थानीय उद्यमियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे बताया उन योजनाओं का लाभ उठा अपने उद्यमों को विस्तार देने के लिए प्रेरित किया।
समापन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त उद्योग के द्वारा प्रतिभागी समितियों/बुनकरों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट हैंडलूम एक्सपो आयोजन अवधि के दौरान दिनांक 01 मार्च से 07 मार्च ,2024 तक प्रतिभागी समितियों/बुनकरों द्वारा कुल धनराशि-14 लाख की बिक्री की गयी।
इस अवसर पर अधीक्षक वस्त्र हथकरघा विभाग नवनीत कुमार एवं वस्त्र निरीक्षक आदेश कुमार उपस्थिति रहे।