लोक अदालत में प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक द्वारा लगभग 147 लाख के कुल 195 समझौते कराए गए।
लोक अदालत में बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने स्वयं अनेक ऋणियों से बातचीत की तथा समझौते के लिए प्रेरित किया।
BIJNOR। इस मौके पर बैंक के अनेक अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश कुमार के साथ साथ प्रबंधक प्रीति शर्मा, वंदना, अभय प्रताप सिंह, जगदीश सरकार, अभिषेक कुमार, कनक कुमार रस्तोगी, विनय संधू, विशेष त्यागी, जितेन्द्र कुमार, अनामिका आदि रहे।
प्रदीप कुमार, राम नरेश मीणा, जगत सिंह, सतेंद्र कुमार, नीरज कुमार, विकास संतोषी, प्रशांत सिंह, मोहन लाल, राहुल देव, प्रशांत कुमार, नीरज कुमार, विनीत कुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार, आशीष गुप्ता, ऋषिपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, मोहित कुमार, शिवम कुमार, दीपक कुमार, रजत कुमार, कुशल कुमार, प्रियांशु त्यागी, अमित मीणा, प्रभु सिंह, रोबिन पिलानिया, पवन कुमार, राजीव कुमार, सतेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह, कार्तिक कुमार, कुलदीप सिंह, माणिक कुमार, मोहन लाल, माणिक कुमार, दीपक कुमार छाबड़ा, विवेक यादव, ज्योति मार्टिन, चित्रा नौटियाल सहित अनेक प्रबंधक व अन्य बैंक स्टाफ अपनी-अपनी शाखाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
लोक अदालत परिसर में प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक कैम्प पर भीड़ बराबर बनी रही। कुल मिलाकर अनेक ऋणियों ने अपने ऋणों का निबटारा मौके पर कराया। प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण भी पुराने केसों में समझौता कराने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते दिखे।