“लोकसभा चुनावों” कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी। राहुल लड़ेंगे वायनाड से चुनाव
New Delhi. लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर की हैं। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वैसे बता देें की भाजपा ने कांग्रेस से पहले अपनी पहली सूची जारी की थी और उसमें 195 नाम शामिल थे। लेकिन कांग्रेस ने केवल 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि इस लिस्ट में दक्षिण और छत्तीसगढ़ को ज्यादा फोकस किया गया है। हालांकि और भी राज्य हैं जिनके से उम्मीदवारों के नामों को लिस्ट में शामिल किया गया है। वहीं कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा सात राज्यों की 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
हालांकि इसके साथ ही, फिर से नई चर्चा शुरू हो गई कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, कांग्रेस की लिस्ट घोषित होने के बाद जब केसी वेणुगोपाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी सीधे.सीधे कोई जवाब नहीं दिया। अब आगे देखने वाली बात यह होगी की अमेठी से राहुल को टिकट मिलेगा या फिर पार्टी किसी और पर दाव खेलेगी।