यमुना में डूबे प्रधान का दो दिन बाद मिला शव

Target Tv

Target Tv

यमुना में डूबे प्रधान का दो दिन बाद मिला शव

वृंदावन। शनिवार को वर्तमान सचिन प्रधान अपने चार दोस्तों संग वृंदावन दर्शन करने आए थे देर रात्रि केशीघाट पर यमुना स्नान के दौरान सचिन प्रधान अंधेरा होने के चलते गहरे पानी में डूब गया, थोड़ी देर बाद दोस्तों को सचिन दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने उसे आस पास ढूंढा, काफी खोजबीन के बाद जब सचिन दिखाई नहीं दिया तो चारों दोस्तों ने वृंदावन कोतवाली पहुंचकर पूरी घटना बताई, घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह से पुलिस ने गोताखोरों एवं पीएसी प्लाटून की टीम को रेस्क्यू में लगाया।

आपको बता दें कि दो दिन पहले शनिवार को 32 वर्षीय सचिन ग्राम पंचायत नारायणपुर तहसील खैर जनपद अलीगढ में वर्तमान में प्रधान पद पर हैं। सचिन प्रधान कार द्वारा अपने चार दोस्तों साथ वृंदावन घूमने आए थे। देर रात्रि को सचिन यमुना में नहाने गए तभी अचानक गहरे पानी में डूब गए, जिसकी तलाश पुलिस और गोताखोर कर रहे थे।वहीं मंगलवार को रेस्क्यू कर रही टीम को केशीघाट से लगभग एक किलोमीटर दूर पानीगांव पुल के समीप सचिन प्रधान का शव यमुना में तैरता दिखा, रेस्क्यू कर रही टीम ने तुरंत वृंदावन पुलिस को सूचना दी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन के परिजनों को सूचना दी जिससे परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के यमुना में मिले शव की शिनाख्त सचिन प्रधान के रुप में की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स