गौहत्या करने वालों पर हो 302 का मुकदमा: स्वामी अंश चैतन्य महाराज

Target Tv

Target Tv

गौहत्या करने वालों पर हो 302 का मुकदमा: स्वामी अंश चैतन्य महाराज

गौ पालन करने वालों को दी जाए पेंशन: स्वामी अंश चैतन्य महाराज

प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर उठाई गई मांग

 

बिजनौर। गौहत्या करने वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर उनको अपराधी घोषित कर दंडित करने, गौ पालन करने वालों को पेंशन देने और गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग की गई है।

इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू युवा सेना, संस्थापक अंतरराष्ट्रीय सूर्य उपासना आश्रम ट्रस्ट, प्रदेश अध्यक्ष संघ सुरक्षा मिशन एवं संस्थापक संचालक मां आदिशक्ति कामाख्या शक्तिपीठ महात्मा विदुर कुटी धाम, जनपद बिजनौर व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि पिछले 10 वर्ष में गौ माता की रक्षा के लिए एआरटीओ रामपाल जी के माध्यम से बहुत सारे आंदोलन प्रार्थना की गई हैं। इनके द्वारा अनुरोध किया गया है कि भारत में गौ माता को सुरक्षित किया जाए और गौ हत्या करने वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। रामपाल सिंह जी के निधन के उपरांत अभी भी आंदोलन चल रहा है। अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंडित अधीर कौशिक जी, स्वामी अंश चैतन्य महाराज हिंदू युवा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक संचालक मां आदिशक्ति कामाख्या शक्तिपीठ महात्मा विदुर कुटी धाम जनपद बिजनौर की ओर से आपसे मांग की गई है कि भारत सरकार गोरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए। सभी अखाड़े और संत जनों के माध्यम से भी शांति प्रदेश से मांग की जा रही है। अंत में शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने बहुत उन्नति की है, बहुत सारे प्रभावशाली कानून लागू किए गए हैं और पूरा विश्वास है कि गौ माता के लिए कानून बनाकर राष्ट्र माता का दर्जा दे कर और गौ माता का वध करने वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज कानून कारवाई करने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित करेंगे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स