लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन
मतदान कार्मिक के रूप में निर्गत ड्यूटी आदेश में सभी मतदान कार्मिकों को कार्मिक कोड भी किया गया आवंटित, 28 मार्च,2024 से 16120 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा शुरू-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल
BIJNOR :- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा एनआईसी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रथम रैंडमाइजेशन 18 मार्च 2024 को रात्रि 07 बजे किया गया। रैंडमाइजेशन के अवसर पर प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/मुख्य विकास अधिकारी, बिजनौर पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक, डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी एवं नंद किशोर डीआईओ एनआईसी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत मतदान कार्मिकों के रूप में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, मतदान अधिकारी द्वितीय/तृतीय के ड्यूटी आदेश प्रिंट कराकर संबंधित कार्यालय अध्यक्ष के माध्यम से प्रेषित किए जा चुके हैं। कुल 16120 कार्मिकों की मतदान कार्मिक के रूप में निर्गत ड्यूटी आदेश में सभी मतदान कार्मिकों को कार्मिक कोड भी आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आगामी 28 मार्च 2024 से विवेक कालेज, नूरपुर रोड, बिजनौर में दो पालियों में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली का प्रशिक्षण पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक दिया जाएगा। प्रत्येक पाली में 1500 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण आगामी 28 से 31 मार्च 2024 तक संचालित रहेगा, किन्तु 29 मार्च को अवकाश होने के कारण प्रशिक्षण नहीं रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम प्रशिक्षण केवल पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी को ही दिया जायेगा। द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी को प्रथम प्रशिक्षण नहीं दिया जायेगा।