यमुना स्नान के दौरान चार डूबे, एक की मौत, दो की तलाश जारी, एक को सुरक्षित बचाया
वृंदावन। रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन में अलग अलग स्थानों पर यमुना स्नान के दौरान चार युवक डूब गए। जिनमें से एक युवक का शव गोताखोर टीम ने बरामद कर लिया है।एक युवक को स्थानीय लोगों ने
सुरक्षित निकाल लिया गया है,जबकि दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।
बताया जाता है कि रंग भरनी एकादशी पर धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग यमुना स्नान कर परिक्रमा कर रहे हैं। सुबह जुगलघाट पर नहाते समय एक युवक गहरे पानी में समा गया। जिसे पीएसी 15 वीं बटालियन की गोताखोर टीम ने रेस्क्यू कर मृतावस्था में निकाल लिया है। मृतक युवक की पहचान जयपाल पुत्र धर्मसिंह निवासी राधेश्याम कालोनी के रूप में हुई है। उसी क्रम में सांय करीब तीन बजे दिल्ली के भजनपुरा इलाके से दर्शनार्थ आए आधा दर्जन युवकों का समूह जुगलघाट पर स्नान कर रहा था। जिनमें से साहिल,अमन और दीपक गहरे पानी में डूबने लगे।स्थानीय गोताखोरों ने दीपक को तुरंत सुरक्षित निकाल लिया।जबकि साहिल और अमन का कोई पता नहीं लग सका है। पीएसी की गोताखोर टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी है।