जिला निर्वाचन ने एमसीएमसी में तैनात कार्मिकों को अपने दायित्वों को सतर्कता और सजगता से करने के दिए निर्देश

Target Tv

Target Tv

जिला निर्वाचन ने एमसीएमसी में तैनात कार्मिकों को अपने दायित्वों को सतर्कता और सजगता से करने के दिए निर्देश

BIJNOR। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम 04:30 बजे उनके कार्यालय कक्ष में प्रमाणन एवं अनुवीक्षण केन्द्र में प्रिंट/ इलेक्ट्रानिक मीडिया/सोशल मीडिया अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एमसीएमसी/अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सहायक प्रभारी एमसीएमसी/उप जिलाधिकारी न्यायिक, नगीना जयेन्द्र सिंह, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया की सघन जांच एवं पेड न्यूज निरीक्षण के लिए तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

उन्होंने निर्देश दिए की इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट एंड सोशल मीडिया की सतत निगरानी एवं पेड न्यूज़ की जांच के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का पूर्ण मानक और गंभीरता के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन अखबारों की गहन समीक्षा करें और उसमें आने वाले विज्ञापनों का मूल्यांकन कर कोषागार में उपलब्ध व्यय लेखा टीम को उपलब्ध कराएं तथा पेड न्यूज पर भी कड़ी निगाह रखें। उन्होंने सोशल मीडिया की निगरानी कर रहे विशेषज्ञों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि एक फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि अन्य सोशल हैंडल्स की बारीकी के साथ निगरानी करें और किसी भी स्तर एमसीएमसी के नियमों उल्लंघन पाए जाने पर अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स