जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी, मीडिया व सोशल मीडिया सेल का किया शुभारंभ
निर्वाचन के लिए सतर्क है प्रशासन, सोशल मीडिया पर है सतत पैनी नजर
बागपत। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति कक्ष और मीडिया व सोशल मीडिया सेल का शुभारंभ किया और निरीक्षण में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया सेल के कार्मिकों से बात कर जानकारी ली और कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मीडिया व सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाए।
विज्ञापन, पेड न्यूज पर पूरी सावधानी से निगरानी रखे। एमसीएमसी में तैनात कार्मिक हर खबर और प्रत्येक चैनल पर अपनी पैनी नजर रखे। मीडिया के नोडल अधिकारी राहुल भाटी व सहायक नोडल अधिकारी अरुण कुमार तिवारी को तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वर्तमान में मीडिया / सोशल मीडिया सेल में सोशल मीडिया आईसीटी एक्सपर्ट व स्वीप बागपत तकनीकी टीम से अमन कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नंद किशोर, नेहरू युवा केन्द्र लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आंचल श्योराण, तकनीकी सहायक अंकुर शर्मा, अमित मौर्य, देवांश गुप्ता सहित अन्य कार्मिक तैनात है जो लगातार मीडिया / सोशल मीडिया सेल में अपनी सेवाएं दे रहे है। सोशल मीडिया पर राजनीतिक सामग्री साझा करने वाले अकाउंट को टीम ने निगरानी सर्किल में जोड़ा है जिनकी सतत निगरानी की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, खाद्य सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।