मथुरा में टक्कर होगी बॉक्सर विजेंद्र सिंह और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के बीच
मथुरा। लोकसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज भी चुनावी मैदान में ताल ठोक कर लड़ने के लिए कमर कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा मथुरा वृंदावन लोकसभा क्षेत्र से बॉक्सर चौधरी विजेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी की दो बार से सांसद रही ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के प्रतिद्वंदी के रूप में उतारने का फैसला लिया है।
बताते चलें कि मथुरा लोकसभा सीट में जाट मतदाताओं का एक अपना अलग ही महत्व है और मतदान में जाट मतदाता एवं भूमिका निभाते हैं तथा प्रत्याशी की हार जीत का फैसला भी जाट मतदाताओं के द्वारा ही किया जाता है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा मथुरा से जाट प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह को हेमा मालिनी के सामने उतारा गया है। कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बताया की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे द्वारा मथुरा से बॉक्सर चौधरी विजेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर मथुरा से लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला लिया गया है। जाट रहे कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे स्थानीय प्रत्याशी महेश पाठक की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के सामने जमानत जप्त हो गई थी।