फ्लाई ओवर ब्रिज की सर्विस रोड का कार्य शुरू
आरटीआई कार्यकर्ता ने की थी शिकायत
BIJNOR/नजीबाबाद। भारत टाकीज स्थित फ्लाईओवर ब्रिज की सर्विस रोड बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता ने पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को समय-समय पर भेजी शिकायतों में अवगत कराया था कि नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1 बी पर बने फ्लाईओवर ब्रिज की सर्विस रोड खस्ता हालत में होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बरसात में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं और जगह-जगह सर्विस रोड में गड्ढे हो रखे हैं इस संबंध में पीडब्ल्यूडी नजीबाबाद ने भी पूर्व में हाथ खड़े कर लिए थे कहा था कि उक्त सर्विस रोड हमें स्थानांतरित नहीं हुई है इसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को अवगत कराया जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक राजकुमार नागरवाल ने सर्विस रोड के संबंध में संबंधित अथॉरिटी इंजीनियर को कार्यवाही के दिशा निर्देश जारी किए हैं इसी परिपेक्ष में बीते मंगलवार से उक्त सर्विस रोड निर्माण का कार्य शुरू हो गया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है और खुशी जाहिर की है।