प्रेमजाल में फंसी युवती,प्रेमी संग फरार
रात के अंधेरे में युवक ,युवती को लेकर फरार
आईपीसी की धारा 366 के तहत युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
बढ़ापुर: बहन के यहाँ रहकर काम करने वाला पड़ोसी राज्य का एक युवक पड़ोस की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद रात के अंधेरे में युवती को लेकर फरार। युवती की माँ की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला द्वारा मंगलवार को देर रात थाना बढ़ापुर में तहरीर देकर अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई गई है। महिला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसके पड़ोस में संजय नामक व्यक्ति के यहां पर उसका साला गौरव बीते दो वर्षों से रहकर ट्रेक्टर ट्राली का कार्य करता था। गौरव मूलतः पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के गांव कासमपुर का रहने वाला था। गत 1 अप्रेल की रात्री समय करीब 2 बजे गौरव उसकी पुत्री को बहलाफुसला कर भगा ले गया। देर रात युवती को काफी तलाश किया परन्तु नही मिलने पर मंगलवार को देर रात युवती की मां की ओर से गौरव नामक युवक नामजद करते हुए थाना बढ़ापुर में तहरीर दिए जाने के बाद बढ़ापुर पुलिस द्वारा आरोपी गौरव के खिलाफ सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। बढ़ापुर पुलिस द्वारा बताया गया की युवती की माता की तहरीर पर आरोपी गौरव के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं।