बसपा प्रत्याशी का महा जनसंपर्क अभियान जारी, स्वागत में उमड़ रहा जन समुदाय

Target Tv

Target Tv

बसपा प्रत्याशी का महा जनसंपर्क अभियान जारी, स्वागत में उमड़ रहा जन समुदाय

 

BIJNOR। बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह के ताबड़ तोड़ जन संपर्क अभियान से संसदीय क्षेत्र बिजनौर किले को हर रोज़ मजबूत बनाते जा रहे हैँ। बसपा के महा चुनाव प्रचार से भारी जनसमर्थन हासिल करते जा रहे हैं।

जन संपर्क अभियान से मिल रहा है। “विजयीभवः का आशीर्वाद” चार अप्रैल को जनसंपर्क की शुरुआत तीर्थंस्थली शुक्रतीर्थ से हुई जहाँ सर्वसमाज ने मिलकर चौधरी विजेंन्द्र सिंह का स्वागत किया और विजयीभवः का आशीर्वाद दिया।

पुरक़ाज़ी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान टीम विजेंन्द्र के साथ स्वयं बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंदर सिंह आज निम्नलिखित गाँव में पहुंचे:- बरला, बसेड़ा, तेजलहेड़ा, खेड़की, कासिमपुर, दतियाना, मुस्तफाबाद, पीनना, किनौनी, काजीखेड़ा, सांजक, फलोदा, छपार इत्यादि

अपने जनसंपर्क के दौरान चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने सबको एक जुट होने आव्हान करते हुए कहा कि “अलग अलग रहकर हम एक ताकत नहीं बन सकते यदि एक हो जाएं तो इस सीट का गणित मुस्लिम, जाट और दलित मिलाकर अपराजित ताकत बनती है”

उन्होंने कहा कि बदलाव की शुरुआत घर से ही होंगी. हमारे पूर्वजों ने बदलाव के लिए कुर्बानी दी आज सिर्फ एक होने की जरुरत है,
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जाट, दलित और मुस्लिम समाज को एक होकर वोट डालने की अपील की! सभी जनसंपर्क कार्यक्रम में भारी हुजूम और चौधरी विजेंन्द्र सिंह के लिए भारी जनसमर्थन देखने को मिला

जनसंपर्क के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुरे जोश के साथ कार्यक्रमों का संचालन करते रहे

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स