अग्निकांड में 38 मकान जलकर खाक,चार बकरियाें की गई जान

Target Tv

Target Tv

अग्निकांड में 38 मकान जलकर खाक
चार बकरियाें की झुलसने से जान गई

बामुश्किल से सबकी मदद से आग पर काबू पाया 

BALRAMPUR  हर्रैय्या थाना क्षेत्र के लम्बीकोहल के मजरे रहटावल में बुधवार दोपहर को लगी आग में 38 फूस मकान जलकर खाक हो गए। आग में चार बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। ग्रामीण, पुलिस, वन विभाग व अग्नि शमन कर्मियों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

 

पी

रहटावल में बुधवार दोपहर लगभग एक बजे निजाम के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग गांव में फैलती गई। नजीर, फकरुद्दीन, मो. शरीफ, पत्तर, टीने, शरीफ, राजू, नूर सलाम, फूल मोहम्मद, हसन, मो. अली, शफीक, रफीउल्लाह, मिट्ठू, हनीफ, तेवारी, जिकरी, सबूर, कयूम, रज्जाक, अब्दूल लतीफ, अब्दुल हनीफ, कारसाज, श्साहिद, वली मोहम्मद, हैदर, मजीद, बड़का, हसीब व रफीक सहित 38 लोगों के फूस के मकान जलकर खाक हो गए।
आग लगने के दौरान ग्रामीण कर रहे थे खेत में काम: अग्निकांड के दौरान अधिकांश लोग खेत में गेहूं कटाई कर रहे थे। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण गांव की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर एसएसबी, पुलिस अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तमाम ग्रामीण बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। यह गांव जंगल से सटा है, लोगों को यह शंका थी आग फैलकर जंगल तक न फैल जाए। वहीं गोविंद की चार बीघा गेहूं फसल भी जलकर खाक हो गई। अग्निशमन कर्मी पहुंचे तब तक आग पर काबू पाया जा सका था। अग्निकांड में चार बकरियां झुलसकर मर गईं। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का ऑकलन किया। कहा कि रिपोर्ट एसडीएम को दी जाएगी। लोगों को अहेतुक सहायता का चेक दिया जाएगा।जंगल की ओर बढ़ी आग तो ग्रामीणों ने रोका: रहटावल गांव में लगी आग जंगल की ओर बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों की चिंता थी कि जंगल में कहीं आग न लग जाए। ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी उलच कर आग बुझाने की कोशिश की। आग पर काबू नहीं पा सके तो अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझाने का काम किया। आग पर काबू पाने में लगभग दो घंटे का समय लग गया। आग को जंगल के नजदीक पहुंचने से ग्रामीणों ने रोक लिया। क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपए सम्पत्ति की क्षति हुई है। लगभग पांच बीघा गेहूं फसल जलकर खाक हुई है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स