डीएम ने किया गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण

Picture of Target Tv

Target Tv

डीएम ने किया गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण

संभल। डीएम मनीष बंसल ने विकास खंड बहजोई के ग्राम भवन में किसानों की फसल उत्पादकता को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।
जिसमें जिलाधिकारी ने किसान छत्रपाल सिंह पुत्र मानसिंह के खेत गाटा संख्या 897 में जाकर गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया। एवं निरीक्षण के दौरान 10 ×10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवा कर उसके अनाज को क्रॉप कटिंग के मानक के अनुसार माप करवायी। 41. 2 स्क्वायर मीटर में 31.500 कि.ग्रा. गेहूं निकला।
जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग सभी जनपदों में किए जाते हैं और इसमें रैंडम आधार पर कुछ खेतों को चुना जाता है जिनकी उत्पादकता का आकलन त्रिकोणीय आकृति में खेत को काटकर उससे कितनी उत्पादकता हुई है वह देखी जाती है इससे दो लाभ होते हैं प्रथम जनपद का जो औसत निकलता है उससे यहां की उत्पादकता का पता चलता है और उसके आंकड़े शासन को भी प्रेषित किए जाते हैं द्वितीय उत्पादकता अगर कम होती है तो उन किसानों को जिन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करा रखा है अगर जनपद में उत्पादकता मानकों से कम रहती है तब उन किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है अतः किसानों को ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा कराना चाहिए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार चंदौसी दीपक कुमार जुरैल एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स