टेक्नोलॉजी से जिले के नागरिकों के लिए मतदान बना आसान
ई गवर्नेंस आधारित स्वीप बागपत एप को 38,683 लोगों ने किया प्रयोग
BAGPAT : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोग द्वारा तकनीकी का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा सक्षम एप, केवाईसी एप, वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप, वोटर टर्नआउट एप, एनजीएसवी पोर्टल आदि के माध्यम से मतदाताओं को सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। आयोग के महत्वपूर्ण एप एवं संबंधित लिंक को स्वीप बागपत एप पर लिंक किया जा चुका है। नेहरू युवा केन्द्र बागपत टीम द्वारा बनाए गए स्वीप बागपत एप को 38,683 लोगों ने प्रयोग किया है जो क्यूआर कोड आधारित स्वीप बागपत एप की सार्थकता को दर्शाता है। मतदाताओं को सुविधा मिलने से निश्चित ही जिले के अधिक से अधिक मतदाता वोट करने को प्रेरित होंगे और जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।
सक्षम एप: इस एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता अपने बूथ की लोकेशन देख सकेंगे। साथ ही बूथ पर अपने लिए व्हीलचेयर का ऑनलाइन अनुरोध कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त अपनी शिकायत सुझाव भी से सकते है।
केवाईसी एप: इस एप के माध्यम से मतदाता अपने प्रत्याशी के सार्वजनिक विवरण को देख सकते है। एप पर प्रत्याशी के अपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति का ब्योरा, शैक्षिक योग्यता सहित अन्य विवरण उपलब्ध है।
वोटर हेल्पलाइन एप: इस एप पर मतदाता अपने नाम को मतदाता सूची में खोज सकते है और डिजिटल फोटो वोटर स्लिप भी डाउनलोड कर सकते है। एप पर मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है।
सी विजिल: इस एप के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत कर सकते है जिसका 100 मिनट में निस्तारण कर आपको ऑनलाइन रिपोर्ट दी जाती है।
वोटर टर्नआउट एप: इस एप के माध्यम से मतदान दिवस पर प्रत्येक चरण के मतदान प्रतिशत की ऑनलाइन सूचना देख सकते हैं और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।
जिला स्वीप कोर कमेटी से तकनीकी विशेषज्ञ अमन कुमार ने बताया कि आयोग के सभी महत्वपूर्ण एप्लीकेशन के लिंक को स्वीप बागपत एप (https://linktr.ee/sveep) पर उपलब्ध कराया गया है। जिले के मतदाता निरंतर स्वीप बागपत एप का प्रयोग कर मतदान संबंधी विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले रहे है। प्रतिदिन 5-7 हजार लोग एप का प्रयोग कर रहे है। स्वीप बागपत एप के माध्यम से कंट्रोल रूम को निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही है जिसका पूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। सी विजिल पर 20 शिकायतें, हेल्पलाइन पर 314 फोन कॉल, ईमेल डाक के माध्यम से 31 शिकायतें प्राप्त हुई है।