उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 25 विद्यार्थियों के लिए “सम्मान समारोह” आयोजित 

Target Tv

Target Tv

उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 25 विद्यार्थियों के लिए “सम्मान समारोह” आयोजित 

Skilling You के सहयोग से जिले के स्कूलों में कक्षा-8 तक के छात्रों के गणितीय कौशल के मूल्यांकन के लिए Maths Olympiad का आयोजन

BIJNOR : मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में Skilling You के सहयोग से जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों व निजी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा-8 तक के छात्र-छात्राओं के गणितीय कौशल के मूल्यांकन के लिए Maths Olympiad का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम संस्था Skilling You द्वारा उपलब्ध कराये गये । App पर 11697 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन किया। उसके पश्चात नियत तिथि दिनॉंक 27 व 28 फरवरी, 2024 को 8048 छात्रों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा दी गयी, जिसमें टॉप 500 बच्चों का चयन कर 15 मार्च, 2024 को के0पी0एस0 बालिका इण्टर कॉलेज, बिजनौर में तथा एक अन्य अवसर प्रदान करते हुए 30 अप्रैल, 2024 को जिले के बी0आर0सी0 केंद्रों पर परीक्षा कराई गयी, जिनमें से उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त चयनित 25 विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 09 मई, 2024 को अपरान्ह 3ः00 बजे विकास भवन सभाकक्ष, बिजनौर में एक ‘‘सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ उन विद्यालयों के शिक्षकों एवं संस्था- Skilling You के CEO प्रवीण कुमार को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जनपद में पुनः एक वृहद Maths Olympiad का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक छात्रों को प्रतिभाग कराया जायेगा।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स