ओंकारेश्वर दर्शन के लिये नया रास्ता, ओवर ब्रिज से मिलेगी श्रद्धालुओं को सुविधा
ओंकारेश्वर। इन दिनों ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी है। ज्योतिर्लिंग भगवान् ओंकारेश्वर के इन भक्तों को जल्द ही नई सुविधा मिलने जा रही है।
ओंकारेश्वर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधाओं हेतु वी आई पी दर्शनार्थी जो 300 रु के दान स्वरूप वी आई पी टिकट लेकर जो भगवान् ओंकारेश्वर के दर्शन करने चाहते हैं उन्हें मन्दिर तक पहुँचने के लिये यात्री निकासी के लिये बनी सीढ़ियों से मंदिर परिसर तक पहुँचना बडा ही कठिन पड़ता है क्योंकि उन्हें भी आम श्रद्धालुओं की तरह मंदिर परिसर तक पहुंचाना पड़ता है।परिसर में स्थिति यह हो जाती है की दर्शन कर लौटने वाले टिकट लेकर दर्शन करने वाले ओर विभिन्न प्रोटोकाल मे आये लोगों का जमावडा़ हो जाने से व्यवस्था गड़बडा जाने जैसी स्थिति बनने की संभावनाएं निर्मित होती हैं। जिस वजह से दर्शन टिकट लेकर भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी जंगबहादुर सिंह एवं सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन द्वारा दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की तकलीफ को देखते हुए वी आई पी टिकट लेकर मंदिर आने वाले रेम्प से होकर मांधाता गादी के पिछे पंहुचेंगे यहां से महाकलेस्वर मंदिर द्वार से सुखदेव मुनि गेट होते हुए गर्भग्रह में पंहुचने की व्यवस्था बनाई हैं।
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी राव जंगबहादुर सिंह ने बताया कि वर्तमान में दानस्वरूप तीन सौ रु शुल्क देकर वीआईपी दर्शन के इच्छुक दर्शनार्थियों को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर तक पहुँचने के लिए कई परेशानीयों से गुजरना पड़ता है। इससे दर्शनार्थियों को भी बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वैकल्पिक व्यवस्था में मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए अलग मार्ग जो की बंद पड़े हुए है जैसे करोड़ों की लागत से बने 6 मंजिला रैम्प का उपयोग हो सकेगा।
ट्रस्टी जंगबहादुर सिंह ने बताया कि नए मार्ग का कार्य रुकने से मंदिर ट्रस्ट को लगभग 3 करोड़ रु का नुकसान हुआ है। लेकिन अब देर आए दुरुस्त आए की कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रशासन ने इस नए मार्ग के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। आगामी श्रावण माह के पूर्व प्रस्तावित वीआईपी मार्ग चालू करने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं। इस मार्ग के प्रारंभ होने से वीआईपी श्रद्धालुओं को सुविधा तो होगी ही,मंदिर ट्रस्ट की आय भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगी। इस राशि को श्रद्धालुओं के हित में ही व्यय किया जाएगा। मंदिर ट्रस्टी जंगबहादुर सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में प्राप्त होने वाली दानराशि से श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर प्रसादालय में मात्र 30 रु में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नर्मदा में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु नावों की व्यवस्था की जाती है।साथ ही आकस्मिक चिकित्सा सेवा के समय सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस में ड्राइवर (चालक) ना होने के कारण श्रद्धालुओं की जान पर बन आती थी। इस समस्या के समाधान के जनहित मे मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्थाई ड्राइवर की व्यवस्था भी मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई है।