डायबिटीज से पाना है छुटकारा तो दवा के साथ लें इन फलों का सहारा

Target Tv

Target Tv

डायबिटीज से पाना है छुटकारा तो दवा के साथ लें इन फलों का सहारा

 

             –कंट्रोल करने के लिए छिलके समेत खाए
                 –तेजी से कम होने लगेगा ब्लड शुगर

आलेख :ओम प्रकाश चौहान।                                          वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार, ग्रेटर नोएडा
आजकल अधिकतर लोग तनाव,भागदौड़ भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। इस महंगाई भरे युग में परिवार के पालन के लिए लोग दिन रात भाग -दौड़ , तनाव भरी जिंदगी में करीब 70% लोग विभिन्न बीमारियों की शिकार हो रहे हैं, इनमें डायबिटीज शुगर तनाव आदि शामिल है आज हम आपको विशेष कुछ प्रकार के फल फलों के बारे में बताना है जो डायबिटीज में छिलके समेत खाना ज्यादा फायदेमंद रहता है, जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में और तेजी से मदद करते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ फलों के बारे में बताने वाले हैं।
हाई ब्लड शुगर लेवल यानी डायबिटीज के मरीजों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए और अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो कई तरह की बीमारियां होने का खतरा वैसे ही बढ़ जाता है। सिर्फ दवा ही नहीं बल्कि सही खानपान भी एक डायबिटीज के मरीज के लिए बहुत जरूरी है। अगर खानपान अच्छा नहीं है, तो दवाएं ठीक से काम नहीं कर पाती हैं। डायबिटीज के मरीजों को खूब फल व सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन कुछ प्रकार के फल हैं जिन्हें छिलके समेत ही खाया जाता है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं, कि डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए कुछ फलों को छिलके समेत ही खाया जाता है।

अमरूद (Guava With Peel For Diabetes)
अमरूद में फाइबर समेत बेहद खास तरह के ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में प्रभावी रूप से काम करते हैं। साथ ही अगर अमरूद को छिलके समेत खाया जाए तो इसका न्यूट्रिशन लेवल बढ़ जाता है और डायबिटीज कंट्रोल करने में और ज्यादा मदद मिलती है।

सेब (Apple With Peel For Diabetes)
सिर्फ से में ही नहीं बल्कि उसके छिलके में भी कई ऐसे बेहद खास तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। हाई ब्लड शुगर के मरीजों को छिलके समेत ही सेब का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जिससे उन्हें डायबिटीज कंट्रोल करने में ज्यादा मदद मिलती है।

आड़ू (Peach With Peel For Diabetes)
कुछ लोगों को आड़ू बेहद अच्छा और स्वादिष्ट लगता है, जिसका सेवन करना डायबिटीज के लिए काफी फायदेमंद रहता है। डायबिटीज के मरीजों को आड़ू का सेवन छिलके समेत ही करना चाहिए, जिसमें ज्यादा फाइबर व अन्य पोषक तत्व ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

आलूबुखारा (Plum With Peel For Diabetes)
खट्टे-मीठे स्वाद वाला आलूबुखारा भी हाई ब्लड शुगर लेवल यानी डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी मदद कर सकता है। आलूबुखारे को छिलके समेत खाना और ज्यादा फायदेमंद रहता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी काफी मदद मिल सकती है।

अंगूर (Grapes With Peel For Diabetes)
हाई ब्लड शुगर यानी डायबिटीज के मरीजों के लिए अंगूरों का सेवन करना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। अंगूर छिलके समेत ही खाया जाने वाला एक फ्रूट है, जिसके छिलके में भी कई खास तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं। ग्रेटर नोएडा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ धीरज सिंघल ने बताया कि हेलो के बीमारी से शीघ्र निजात पाने के लिए चिकित्सक की सलाह के साथ-साथ दवा भी समय एवं नियम से खाते रहेंगे तो आप शीघ्र ठीक हो जाएंगे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स