तीर्थनगरी ओंकारेश्वर से आस्था और श्रद्धा से भरी तस्वीरें
*भीषण गर्मी के बीच दिव्यांग दंपती ने किए दर्शन*
*शारीरिक समस्या पर भारी नजर आया दर्शन का जज्बा*
*भारी भीड़ के बीच मंदिर पहुंचकर किया दर्शन*
ओंकारेश्वर(निप्र) – तीर्थनगरी ओंकारेश्वर से आस्था और श्रद्धा से भरी तस्वीरें सामने आई हैं। भीषण गर्मी ओर भीड़ के बीच दिव्यांग दंपती ने दर्शन किए। शारीरिक समस्या पर दर्शन का जज्बा भारी नजर आया। भारी भीड़ के बीच मंदिर पहुंचकर इन्होंने दर्शन किए। दरअसल, बड़वानी जिले के दंपती ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे थे और पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद यह दंपती मंदिर पहुंचे। यहां मौजूद मंदिर के ट्रस्टी राव जंगबहादुर सिंह की नजर इस दंपती पर पडी तो उन्होंने सहज ही उनसे परिचय लिया
और गर्भगृह में ले जाकर भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये।
ओंकारेश्वर मंदिर के ट्रस्टी जंगबहादुर सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्राथमिकता से यहां दर्शन कराये जाते हैं तथा कोई असहाय जन दर्शनों के लिये आ जाते है तो उन्हें मंदिर कर्मचारियों को साथ भेजकर बाबा भोलेनाथ जी के दर्शन कराये जाते हैं।आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये यहां जगह जगह कुलर पंखे एवं वाटर कुलर की व्यवस्था भी ट्रस्ट के द्वारा लगाई गई हैं जिससे की आम श्रद्धालुओं को दर्शनों में परेशानी का सामना ना करना पडे।इसी के साथ यहां जगह जगह लाईव दर्शन की व्यवस्था भी की हैं।इससे लाईन मे लगे श्रद्धालुओं को लगातार बाबा भोलेनाथ के दर्शन हो सके।