दशम् “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” पर योग सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम
BIJNOR। दशम् अंतराष्ट्रीय योग दिवस के योग सप्ताह के दूसरे दिन दिनांक 16 जून 2024 को योगाभ्यास केंद्र विदुर कुटी बिजनौर में योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में अतिथि गणों का स्वागत कर योगाभ्यास शुरू किया गया । जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय सकेंद्र प्रताप सिंह जी ने सभी के साथ योगाभ्यास में प्रतिभा कर योग के लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि योग मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है हमें योग को प्रतिदिन की दैनिक सारणी में जोड़ना चाहिए। श्री प्रशांत महर्षि जी ने सामूहिक योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार कराया । कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम एवं गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के अंत में डॉ विमल कुमार ने अतिथिगण एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बिजनौर ,खंड विकास अधिकारी हल्दौर एवं अन्य योग संस्थाएं क्रीड़ा भारती, गायत्री परिवार, आई एन ओ ,गोविंद मॉर्निंग क्लब, पर्यावरण प्रहरी, पतंजलि योग समिति आदि के सदस्य मौजूद रहे।