विदुर ब्रांड समूह उत्पाद होंगे जनपद की पहचान: DM
DM बिजनौर के अध्यक्षता में बनाए जा रहे NRLM महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा विदुर ब्रांड उत्पाद के मार्केटिंग एवं सेल्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विवेक कॉलेज मैं किया गया, DM द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 23000 समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा एनआरएलएम द्वारा वित्तपोषित होकर विभिन्न उत्पाद बनाए जा रहे हैं जैसे सखी सुरक्षा सेनेटरी पैड, अचार मुरब्बा अमला कैंडी टोमेटो केचअप शक्कर सिरका टेडी बियर ब्रश शहद साबुन झाड़ू मल्टीग्रेन आटा जैकेट दोना पत्तल सरसों का तेल हैंडलूम इत्यादि
सखी सुरक्षा सेनेटरी पैड, अचार मुरब्बा,अमला कैंडी,टोमेटो केचअप,शक्कर ,सिरका ,टेडी बियर ब्रश ,शहद ,साबुन ,झाड़ू ,मल्टीग्रेन आटा जैकेट दोना पत्तल ,सरसों का तेल ,हैंडलूम इत्यादि
कार्यशाला में विभिन्न संगठनों द्वारा समूह उत्पादों बेहतर ब्रांडिंग पैकेजिंग के साथ गुणवत्ता युक्त विदुर ब्रांड के नाम से सेल सेवा मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म तकनीकी के माध्यम से विदुर ब्रांड उत्पाद को ODOP वुड क्राफ्ट नगीना की तर्ज पर राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय पहचान के साथ आगे बढ़ना रहा
कार्यशाला में उपस्थित CDO पूर्ण बोरा द्वारा बताया गया कि जनपद बिजनौर के गांव देहात में समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के माध्यम से जनपद को आजीविका संवर्धन तो बढ़ेगा ही गांव देहात मे जीवन स्तर भी बेहतर होगा प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है विभिन्न कन्वर्जेंस योजनाओं के तहत विदुर ब्रांड उत्पादों को एक नया आयाम तक पहुंच कर जनपद की दशा एवं दिशा बदलने की कोशिश की जा रही है
उत्पादों को बेहतर गुणवत्ता के लिए विभिन्न प्रकार लाइसेंस एनएबीएल टेस्ट BIS सर्टिफिकेशन ISO सर्टिफिकेशन के साथ-साथ पैकेजिंग एवं लेबलिंग पर भी युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है जल्द ही विदुर ब्रांड उत्पाद गांव देहात में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर NRLM विदूर ब्रांड आउटलेट पर एवं विभिन्न जनरल स्टोर पर उपलब्ध होंगे
DM द्वारा गांव देहात के लोगों से भी अपील की गई विदुर ब्रांड को अपनाते हुए जनपद की तरक्की में अपना सहयोग प्रदान करें एवं कोई भी अपना उत्पाद बनाकर मार्केट में करना चाहता है तो एनआरएलएम योजना द्वारा वित्त पोषित होकर अपना स्वयं का उधम शुरुआत करें प्रशासन 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है हम प्रतिबद्ध समूह समृद्ध हों।